यूएस ओपन: दिग्गज खिलाड़ी हुए उलटफेर का शिकार, नडाल, ओसाका, हालेप, रिस्के,फैबियानो, पोसपिसिल, कुकुशकिन अगले दौर में
> नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2, 6-2 से आसान शिकस्त दी।
> ओसाका ने रूस की अन्ना ब्लिंकोवा को 6-4, 6-7 (5-7), 6-2 से पराजित किया।
> गरबाइन मुगुरुजा, डोमिनिक थिएम उलटफेर का शिकार।
> सितसिपास ने अंपायर पर पक्षपात करने का लगाया आरोप।
> रोमानिया की सिमोना हालेप अमेरिका की निकोल गिब्स को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया।
न्यूयार्क - विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और गत महिला चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि पांच वरीय खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार हो जाना पड़ा। तीन बार के यूएस ओपन चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को दो घंटे तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2, 6-2 से आसानी से शिकस्त दी। दूसरे दौर में नडाल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ही थानासी कोकिनाकिस से होगा। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ओसाका को पहले राउंड का मुकाबला जीतने के लिए तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने रूस की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अन्ना ब्लिंकोवा को 6-4, 6-7 (5-7), 6-2 से पराजित किया। ओसाका पिछले साल फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर चैम्पियन बनी थीं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला पौलेंड की मैग्दा लिनेते से होगा। मैच के बाद ओसाका ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी खुद को इतना नर्वस कभी महसूस नहीं किया था। महिला वर्ग के पहले बड़े उलटफेर में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा पहले दौर में ही हार गईं। उन्हें अमेरिका की एलिसन रिस्के ने 2-6, 6-1, 6-3 से हरा दिया। पुरुष वर्ग के उलटफेरों में चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, आठवीं वरीयता प्राप्त मिस्र के स्तेफानोस सितसिपास, नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव और 10वीं वरीय स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता डोमिनिक थिएम को इटली के थॉमस फैबियानो ने 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से और सितसिपास को रूस के आंद्रेई रुबेलेव ने 6-4, 6-7 (5/7), 7-6 (9/7), 7-5 से हराया। सितसिपास ने अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। सितसिपास को अंतिम सेट में समय से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए एक अंक की पेनल्टी का सामना करना पड़ा। मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन रोमानिया की सिमोना हालेप भी दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। हालेपने अमेरिका की निकोल गिब्स को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। हालेपदो साल बाद पहले दौर में जीतने में सफल रहीं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंड से होगा। हालेप 2017 में रूस की मारिया शारापोवा और 2018 में एस्तोनिया की काइआ कानेपी से हार गईं थी। नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव को कनाडाई खिलाड़ी वासेक पोसपिसिल ने 6-4, 5-7, 5-7, 6-4, 3-6 से मात दी, जबकि स्पेन के 10वें वरीय रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ पांच सेट में 6-3, 1-6, 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करने वाली 15 साल की कोको गाफ ने यूएस ओपन में विजयी पदार्पण किया। उन्होंने तीन सेट में अनास्तासिया पोतापोवा को शिकस्त दी।पुरुष वर्ग में भी तीन उलटफेर हुए। दो बार के फ्रेंचओपन उपविजेता डोमिनिक थिएम और आठवीं वरीयता प्राप्त मिस्र के स्तेफानोस सितसिपास पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। थिएम को इटली के थॉमस फैबियानो ने 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से और सितसिपास को रूस के आंद्रेई रुबेलेव ने 6-4, 6-7 (5/7), 7-6 (9/7), 7-5 से हराया। सितसिपास ने अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। सितसिपास को अंतिम सेट में समय से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए एक अंक की पेनल्टी का सामना करना पड़ा। मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन रोमानिया की सिमोना हालेप भी दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। हालेप ने अमेरिका की निकोल गिब्स को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। हालेप दो साल बाद पहले दौर में जीतने में सफल रहीं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंड से होगा। हालेप 2017 में रूस की मारिया शारापोवा और 2018 में एस्तोनिया की काइआ कानेपी से हार गईं थी। नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव को कनाडाई खिलाड़ी वासेक पोसपिसिल ने 6-4, 5-7, 5-7, 6-4, 3-6 से मात दी जबकि स्पेन के 10वीं वरीय रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ पांच सेट में 6-3, 1-6, 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करने वाली 15 साल की कोको गाफ ने यूएस ओपन में विजयी पदार्पण किया। उन्होंने तीन सेट में अनास्तासिया पोतापोवा को शिकस्त दी।