63 वर्ष की आयु में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन


लाहौर/नयी दिल्ली - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान, क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर सहित समूचे क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर गहरा शोक जताया है। कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। कादिर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इमरान ने ट्वीट कर कहा, “अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। कादिर बेहद अच्छे लेग स्पिनर थे। वह ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ काफी मजाक किया करते थे।” सचिन ने कादिर को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, “अब्दुल कादिर के खिलाफ बल्लेबाजी करना आज भी याद है। वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।” लेग स्पिन गेंदबाजी को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश करने वाले कादिर के निधन पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम, मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने भी गहरा शोक जताया है। कादिर पाकिस्तान में क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों और दुनिया भर में लेग स्पिनरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे। वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद के मेंटर भी रहे थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी लेग स्पिन के गुर सिखाये थे। पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने उन्हें एक जादूगर कहा जबकि पाकिस्तान के मौजूदा लेग स्पिनर यासिर शाह ने उन्हें लीजेंड कहा। शादाब खान ने उन्हें लेग स्पिनरों का आइकन बताया। अख्तर ने कहा कि लेग स्पिन को फिर से जिन्दा करने का श्रेय कादिर को जाता है। वार्न ने उन्हें जबरदस्त गेंदबाज बताया। भारतीय स्पिनर हरभजन ने कहा कि वह एक चैंपियन गेंदबाज थे जबकि लक्ष्मण ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी से सम्मोहित कर दिया कर देते थे। अश्विन ने कहा कि वह स्पिन गेंदबाजी के दिग्गज थे। कादिर ने 13 साल के अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने अपने 10 साल के अपने वनडे करियर में 104 मैच खेले और 132 खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 209 मैचों में 960 विकेट और 147 लिस्ट ए मैचों में 202 विकेट लिए थे। कादिर ने अंतिम टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ लाहौर में ही छह दिसम्बर 1990 को और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ दो नवंबर 1993 को खेला था।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा