900 हज यात्री स्वस्थ एवं सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर पहुंचे लखनऊ
लखनऊ - लखनऊ उड़ान स्थल पर वापस आने वाले हज यात्रियों की तेइसवीं उड़ान संख्या एस0वी0 5442 दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को दोपहर 01:40 बजे सऊदी एयरलाइन्स से अमौसी हवाई अड्डे पहुंची, जिसमें 300 हज यात्री थे चौबीसवीं उड़ान संख्या एस0वी0 5350 दोपहर 02:45 बजे सऊदी एयरलाइन्स से पहुंची, जिसमें 300 हज यात्री थे। पच्चीसवीं उड़ान संख्या एस0वी0 5444 सायं 05:30 बजे सऊदी एयरलाइन्स से पहुंची, जिसमें 300 हज यात्री थे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने दी उन्होंने बताया कि सभी हज यात्री स्वस्थ एवं सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर लखनऊ पहुंचे। प्रत्येक यात्रियों को एयरपोर्ट पर उनके लगेज के अतिरिक्त 05 लीटर जम–जम उपलब्ध कराया जा रहा है यात्रियों के सहयोग हेतु एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम एम्बूलेंस सहित राज्य हज समिति के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रही।