आई0आई0एम0 में 'मंथन-2' कार्यक्रम के समापन के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से की वार्ता
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आई0आई0एम0 में आयोजित 'मंथन-2' कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सदस्यों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए। उन्होंने 'मंथन-2' कार्यक्रम के समापन के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता तक विकास के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए नए तरीके सीखना आवश्यक है। प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम वर्क अत्यन्त आवश्यक है। सरकार के सभी विभाग किस प्रकार से आपसी तालमेल बनाकर प्रदेश के विकास को गति दे सकते हैं, हम इन सब पहलुओं पर लगातार मंथन कर रहे हैं, ताकि प्रदेश के लोगों को बेहतर ढंग से लाभान्वित किया जा सके।