आईबा विश्व मुक्केबाजी: दुर्योधन सिंह नेगी 69 किग्रा मुकाबला हारकर बाहर
नयी दिल्ली - भारत के दुर्योधन सिंह नेगी रुस के एकाटेरिमबर्ग में चल रही आईबा विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सोमवार को 69 किग्रा में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन दुर्योधन को छठी सीड जॉर्डन के जेयाद इशाश ने दूसरे राउंड में 4-1 से हराया। दुर्योधन इस तरह प्रतियोगिता से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। इससे पहले बृजेश यादव (81) और आशीष कुमार (75) अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए थे। एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता अमित पंघल (52) सहित चार भारतीय मुक्केबाज मंगलवार को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगे। मुकाबलों में उतरने वाले तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट (57), मनीष कौशिक (63) और संजीत (91) हैं।