आईबा विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: भारत के कविंदर सिंह बिष्ट प्रीक्वार्टरफ़ाइनल में


नयी दिल्ली - भारत के कविंदर सिंह बिष्ट ने रुस के एकाटेरिमबर्ग में चल रही आईबा विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए रविवार को 57 किग्रा वर्ग में अपना मुकाबला जीतकर प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। पांचवीं सीड बिष्ट ने चीन के चेन झिहाओ को नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हराया। तीन जजों ने भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में अपना फैसला दिया। बिष्ट दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। वह 2017 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।उनका अगला मुकाबला फ़िनलैंड के अर्सलान खातेव से होगा। भारत का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन चल रहा है और वे अपने सात मुकाबलों में से छह जीत चुके हैं। इससे पहले अमित पंघल (52), दुर्योधन सिंह नेगी (69), मनीष कौशिक (63) और बृजेश यादव (81) अपने मुकाबले जीत चुके हैं। केवल आशीष कुमार (75) चीनी मुक्केबाज से अपना राउंड दो का मुकाबला गंवा चुके हैं। कौशिक ने दो राउंड खेले हैं और वह दोनों जीतकर प्री क्वार्टरफईनल में पहुंच चुके हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा