भारत अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान अंडर-19 टीम को 60 रनों से हराया

> अर्जुन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार।



मोरातुवा - सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद (121) और तिलक वर्मा (110) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर-19 टीम को 60 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन के 111 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों तथा तिलक के 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के सहारे 110 रन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 305 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 की टीम 46.4 ओवर में 245 रन पर सिमट गयी। अर्जुन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन अब्बास अली ने 38 के स्कोर में सुवेद पारकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। पारकर ने तीन रन बनाए। इसके बाद अर्जुन और तिलक ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े। अर्जुन और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की बड़ी साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूतर थति पर पहुंचा दिया। अर्जुन के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और उसके सात विकेट महज 45 रन पर गिर गए। भारत की पारी में शाश्वत रावत ने 18 और कप्तान ध्रुव जुरेल ने 10 रन बनाए जबकि अर्थव अनकोलेकर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान अंडर 19 टीम की ओर से नसीम शाह ने 52 रन और अब्बास आफरीदी ने 72 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। आमिर अली और मोहम्मद आमिर को क्रमश: 47 तथा 40 रन देकर एक-एक विकेट मिला। मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट 53 के स्कोर पर गिर गए। हालांकि कप्तान हेल नजीर ने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश लेकिन आकाश सिंह ने उन्हें पगबाधा कर उनकी पारी का अंत कर दिया। नजीर ने 108 गेंदों में 117 रन की पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। पाकिस्तान की पारी में नजीर के अलावा मोहम्मद हैरिस ने 43, अब्दुल बंगलजई ने 15, मोहम्मद आमिर ने 12 और नसीम शाह ने 11 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्थव ने 10 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि विद्याधर पाटिल को 28 रन और सुशांत मिश्रा को 37 रन देकर दो-दो विकेट मिला। करण लाल को 50 रन देकर एक विकेट हासिल हुआभारत अंडर-19 टीम ग्रुप ए में दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे थान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम अपने दोनों मुकाबले हारकर अंक तालिका में निचले पायदान पर है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा