भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को


दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त, महामहिम, सबु एनदेबेले, उनके कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ रात के खाने के साथ रविवार रात दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शानदार शुरुआत।


धर्मशाला - हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका तथा भारत के बीच 15 सितंबर को होने वाले पहले टुंटी-20 मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिल्ली पहुंच चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम का सोमवार को दोपहर बाद धर्मशाला पहुँची जबकि कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम का 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम है। सीरीज का पहला मैच होने के चलते दोनों टीमें मैच से पूर्व यहां अभ्यास करके िथति को मजबूत करने की कोशिश करेगी। पहले मुकाबले से ही दोनों टीमें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज में विपक्षी खेमे पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगी। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सोमवार को यहां बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यब था की गई है। मैच देखने वालों के लिए यातायात प्लान और वाहनों की पार्किंग के लिएर थल चिन्हित किए गए है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। मैच के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, विद्युत आपूर्ति के साथ साथ पेयजल की उचित सप्लाई इत्यादि के लिए भी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा तथा अंतिम मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।


भारतीय टी-20 टीम:


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।


अमोल मुजुमदार भारत के खिलाफ बल्लेबाजी कोच नियुक्त



नयी दिल्ली - क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मुजुमदार को दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर को विशाखापत्तनम से होगी। 44 वर्षीय मुजुमदार ने प्रथम श्रेणी स्तर पर अपना आखिरी मैच 2013 में आंध्र के लिए खेला था। इसके बाद से उन्होंने कई कोचिंग जिम्मेदारी संभाली और टीवी कमंटेटर भी रहे। वह भारत के अंडर-19 टीमों और आईपीएल टीम राज थान रायल्स के लिए भी काम कर चुके हैं। मुजुमदार टीम निदेशक एनोच एनक्के के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें सहायक गेंदबाजी कोच विन्सेंड बार्नेस और सहायक फील्डिंग कोच जस्टिन ओंटोंग शामिल हैं। मुजुमदार को पिछले सप्ताह यह प्रस्ताव मिला था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया ताकि उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का मौका मिल सके। घरेलू क्रिकेट में मुजुमदार ने अपने 20 साल के करियर में 11167 रन बनाए हैं।


 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा