भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अंबुजा सीमेंट बना भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक पार्टनर
नयी दिल्ली - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से शुरु हो रही सीरीज के लिए अंबुजा सीमेंट भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक पार्टनर बन गया है। अंबुजा सीमेंट के एमडी और सीईओ ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह घोषणा की। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका से तीन द्वंटी-20 और तीन टेस्ट खेलेगी। पहला ट्वंटी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा। इसके बाद मोहाली और बेंगलुरु में टी-20 मुकाबले होंगे जबकि टेस्ट मैच विशाखापत्तनम, रांची और पुणे में खेले जाएंगे।