देश का प्रतीकात्मक केंद्र बनेगी नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: किरेन रिजिजू


इंफाल  - केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल भेजेगा। रिजिजू ने खुमन लम्पक स्पोर्ट्स कामप्लेक्स, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (एनएसयू) और भारतीय खेल प्राधिकरण का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एनएसयू देश का प्रतीकात्मक केंद्र बनेगा। देश और दुनिया के विभिन्न थानों से लोग इस यूनीवर्सिटी को देखने आएंगे। एनएसयू में स्पोर्टस, स्वर थ और तकनीक जैसे अन्य कई कोर्स जल्द ही पढ़ाए जाएंगे। रिजिजू ने आश्वासन दिया कि वह इसे एक वर्ष के अंदर ही चालू करवाएंगे। रिजिजू ने खुमन लम्पक इंडोर स्टेडियम में जूडो खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की। उन्होंने हॉकी स्टेडियम का भी दौरा किया। एनएसयूर थल में लोगों को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वह यहां आए और उन्होंने इसए थल को देखा। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय का पद संभालने के बाद पहली ही बैठक में उन्होंने एनएसयू को अपने एजेंडे में शामिल किया था। रिजिजू ने कहा कि एनएसयू की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ही कर दी थी। इसके बाद से ही वह लगातार इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं। हालांकि वह तब खेल मंत्री के पद पर नहीं थे। रिजिजू ने मणिपुर में बन रहे एनएसयू के निर्माण में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा