देश को पीवी सिंधू पर गर्व: वेंकैया नायुडू

फिट इंडिया मूवमेंट बनना चाहिए एक राष्ट्रीय आंदोलन: उपराष्ट्रपति



हैदराबाद - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायुडू ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की तारीफ करते हुए कहा है कि देश को उनपर गर्व है और वह युवाओं के लिए आदर्श हैं। सिंधू ने शनिवार की सुबह यहां उपराष्ट्रपति के निवास पर जाकर उनसे भेंट की। सिंधू के साथ उनके माता-पिता भी मौजद थे। सिंध से मिलने के बाद श्री नायड ने कहा कि वह देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया कार्यक्रम एक राष्ट्रीय आंदोलन बनना चाहिए। यह कार्यक्रम सही समय पर शुरु किया गया है। श्री नायुडू ने कहा कि भारत में 65 फीसदी आबादी 35 वर्ष से नीचे है और ऐसे में यह जरुरी है कि देश के युवा स्वस्थ रहें


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा