दुती चंद ने 20 दिनों की अवधि में 100 मीटर दौड़ में 3 स्वर्ण जीते, भारतीय ग्रां प्री VI में तीसरा स्वर्ण लगा हाथ


पटियाला - स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने यहां इंडियन ग्रां प्री- 6 में गुरुवार को 100 मीटर की रेस तो जीत ली लेकिन वह एक बार फिर विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफिकेशन मार्क नहीं हासिल कर सकीं। दुती ने हाल में लखनऊ में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ जीती थी लेकिन वह विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफिकेशन मार्क नहीं हासिल कर पायी थीं। ओड़िशा की दुती चंद ने लखनऊ में 100 मीटर की रेस पूरी करने में 11.38 सेकेंड का समय लिया था जबकि पटियाला में उन्होंने 11.43 सेकेंड का समय लिया। वह 11.26 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पायीं। विश्व चैंपियनशिप के लिए 11.24 सेकेंड का क्वालीफिकेशन मार्क है और दुती उसके आसपास भी नहीं पहुंच पायीं। पुरुष तिहरी कूद स्पर्धा में केरल के कार्तिक उन्नीकृष्णन ने एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता अरपिंदर सिंह को हराया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपनी आखिरी छलांग में 16.69 मीटर की दूरी नापी। उन्होंने पिछले सप्ताह लखनऊ में 16.80 मीटर की दूरी निकाली थी। अरपिंदर 16.35 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगा पाए जबकि लखनऊ में उन्होंने 16.83 मीटर की छलांग लगायी थी। इनमें से कोई भी 16.95 मीटर के विश्व चैंपियनशिप मार्क को हासिल नहीं कर पाया।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा