ईएसआईसी ने रियल टाइम आधार पर लाभार्थियों को भुगतान के लिए एसबीआई से किया समझौता
नई दिल्ली - कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)और भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक एकीकृत और स्वचालित प्रक्रिया के रूप में मानवीय हस्तक्षेप के बिना सभी ईएसआईसी लाभार्थियों और पैसा पाने वालों के बैंक खातों में सीधे ई-भुगतान सेवा प्रदान करेगा। भारतीय स्टेट बैंक अपने नकद प्रबंधन उत्पाद (सीएमपी) ई-पेमेंट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईएसआईसी की एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) प्रक्रिया के साथ ई-पेमेंट का एकीकरण करेगा। ई-पेमेंट एकीकरण से ईएसआईसी लाभार्थियों पर वैधानिक लाभ भुगतान का प्रभाव पड़ेगा और रियल टाइम आधार पर भुगतान होगा, जिससे समय की बचत होगी तथा मानवीय डाटा की गलतियां समाप्त होंगी। नई प्रणाली से ईएसआईसी के सभी हितधारकों को लाभ होगा। समझौते पर ईएसआईसी के महानिदेशक राजकुमार और भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम सुनील वढेरा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।