जिनके नाम पर खेल दिवस मनाया जाता है वही है भारत रत्न से वंचित: पेफी

 


नयी दिल्ली - हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द को भारत रत्न देने की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया हैइस संदर्भ में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ध्यानचंद को भारत रत्न से नवाजा जाए। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के महासचिव पीयुष जैन ने अपने पत्र में देश की शान हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिनके नाम पर खेल दिवस मनाया जाता है और लाखों युवाओं को इस दिन सम्मान प्राप्त होता है लेकिन वही भारत रत्न से वंचित हैं। जैन ने अपने लिखे पत्र में कहा कि मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन पर फिट इंडिया अभियान की शुरुआत एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला प्रयास है जो देश के हर वर्ग,जाति एवं धर्म के जनसामान्य को शारीरिक क्रियाकलापों के माध्यम से निष्क्रिय से सक्रिय बना कर प्रत्येक भारतवासी को उत्तम स्वास्थ्य के प्रति सजग करेगा। यह अभियान आधुनिक जीवन शैली से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाव में भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद को खेलों के क्षेत्र में भारत रत्न मिलने से पूरे देश में खेलों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा