म्यांमार ओपन में मजबूत इरादों से उतरेंगे पंकज अडवाणी


मांडले - आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप के 21 बार के विजेता पंकज आडवाणी अपना खिताब बचाने के इरादे से म्यांमार ओपन में अपनी तैयारी मजबूत करेंगे। म्यांमार ओपन विश्व चैंपियनशिप के लिए तीन दिन का अभ्यास टूर्नामेंट है। दोनों ही टूर्नामेंट म्यांमार के मांडले में आयोजित हो रहे हैं। आडवाणी की नजरें विश्व चैंपियनशिप अपना खिताब बचाने पर टिकी होंगी। आडवाणी ने कहा, "यह टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण है। म्यांमार ओपन में खेलने से मुझे यहां के माहौल में ढलने में मदद मिलेगी। मैं अपने खिताब बचाने के लिए उत्सुक हूं।” दोनों टूर्नामेंट 150 अप के छोटे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी को एक फ्रेम जीतने के लिए अपने विपक्षी खिलाड़ी से पहले 150 अंक जीतने होते हैं। मैच बेस्ट ऑफ फाइव से लेकर बेस्ट ऑफ 11 तक खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट के चरण पर निर्भर करेगा।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा