पीयूष गोयल ने झारखंड में नई पैसेंजर ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया

> यह नई पैसेंजर ट्रेन हंसडीहा-गोड्डा परियोजना के भाग हंसडीहा-पोडैयाहाट ब्रोडगेज लाइन पर चलेगी।


> भारतीय रेलवे ने झारखंड राज्य में शुरू की हैं 50 नई ट्रेनें।



नई दिल्ली - रेलवे और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को झारखंड में दुमका और पोडैयाहाट के बीच नई पैसेंजर ट्रेन संख्या 53561/53562 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे बिरसामुंडा के जनम सथान झारखंड में रेलवे सेवाएं उपलब्ध कराकर आर्थिक प्रगति और विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हंसडीहा-गोड्डा लाइन परियोजना का कार्य वर्ष 2017 में शुरू हुआ था और दो वर्षों के अंदर ही इस लाइन का आधा कार्य पूरा हो चुका है। बाकी कार्य भी 7-8 महीनों में परा होने की संभावना है। भारतीय रेलवे ने झारखंड राजय में 50 नई टेनें श की हैं और 100 स्टेशनों पर कई ट्रेनों के स्टॉप बढ़ाए गए हैं। दुमका और पोडैयाहाट के बीच चलने वाली इस नई पैसेंजर सेवा से मार्ग में पड़ने वाले सभी सटेशनों (नयू मदनपुर, बारापलासी, नोनीहाट, करमहाट, हंसडीहा और गंगवारा) स्टेशनों को कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। नई रेल सेवा में 8 डिब्बे होंगे और यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को छोड़कर 6 दिन उपलब्ध होगी। यह नई पैसेंजर ट्रेन जन प्रतिनिधियों और दुमका तथा गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की यात्री जनता की लम्बे समय से लंबित मांग पूरी होगी। हंसडीहापोडैयाहाट नई ब्रोडगेज लाइन (15.5 किलोमीटर) हंसडीहा-गोड्डा नई लाइन परियोजना (32 किलोमीटर) का हिस्सा है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा