प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री ने भेंट की


सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के प्रधानमंत्री माननीय डॉ. राल्फ एवरार्ड गोंजाल्विस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कीप्रधानमंत्री गोंजाल्विस सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत के दौरे पर आए हैंप्रधानमंत्री गोंजाल्विस ने सोमवार को नई दिल्ली में 'मस थलीकरण (डेसर्टीफिकेशन) की रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन' पर आयोजित उच्चस्तरीय संगोष्ठी में भाग लिया। प्रधानमंत्री गोंजाल्विस ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के साथ-साथ कैरिबियन एवं लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भी भारत के लिए व्यापक सद्भावना होने की बात रेखांकित की। उन्होंने इस क्षेत्र के साथ भारत के विकास सहयोग के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के बाद भारत की ओर से त्वरित सहायता मिलने की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय फोरम पर सहयोग सहित दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को रेखांकित किया और इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में अब तक के सबसे छोटे देश' के तौर पर निर्वाचित होने के लिए सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस को बधाई दी। दोनों राजनेताओं ने भारत एवं सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के बीच कौशल विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा, वित्त, संस्कृति और आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा