यूएस ओपन: ज्वेरेव को हराने वाले श्वार्टजन से होगा नडाल का अगला मुकाबला, ओसका बेंसिक से हारी


न्यूयॉर्क (वार्ता) - गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गयीं जबकि विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने क्वार्टरफाइनल में थान बना लिया। टॉप सीड ओसाका को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंसिच से लगातार सेटों में 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ओसाका का अपना खिताब बचाने का सपना भी टूट गया और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के बाद अपनी नंबर वन रैंकिंग फ्रेंच ओपन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को गंवा बैठेगी। इस बीच पुरुष वर्ग में तीन बार के चैंपियन और दूसरी सीड नडाल ने 22वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में थान बना लिया। नडाल ने यह मुकाबला दो घंटे 49 मिनट में जीता। नडाल का अगला मुकाबला श्वार्टजमैन से होगा जिनके खिलाफ नडाल ने अपने सभी सात मैच जीते हैं। श्वार्टजमैन ने पुरुष वर्ग में एक उलफेर करते हुए छठी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को तीन घंटे आठ मिनट में 3-6, 6-2, 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।ओसाका की हार के साथ महिला वर्ग में पहले से लेकर चौथी रैंकिग के खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। टूर्नामेंट में अब शीर्ष वरीय खिलाड़ी के रुप में पांचवीं रैंकिंग की यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना बची हैंओसाका को लुढ़काने वाली बेंसिच का क्वार्टरफाइनल में 23वीं सीड क्रोएशिया की डोना वेकिच से मुकाबला होगा जिन्होंने जर्मनी की जूलिया जॉर्जिस को 6-7, 7-5, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। वेकिच ने यह मुकाबला दो घंटे 43 मिनट में जीता। बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है। वह पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। मर्टेन्स ने 17 विनर्स लगाए हुए अमेरिका की क्रिस्टी एन को 6-1, 6-1 से ध्वस्त कर दिया। मर्टेन्स का अगला मुकाबला कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू से होगा जिन्होंने अमेरिकी क्वालिफायर टेलर टाउंसेंड को एक घंटे 55 मिनट में 6-1, 4-6, 6-2 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में नडाल ने सिलिच के खिलाफ दूसरा सेट हारने के झटके से उबरते हुए तीसरे और चौथे सेट में क्रोएशियाई खिलाड़ी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। तीन बार के चैंपियन नडाल यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की तलाश में हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाहर हो जाने के बाद नडाल और तीसरी सीड रोजर फेडरर के खिताब जीतने की संभावना बढ़ गयी है13वीं सीड फ्रांस के गाएल मोफिल्स ने स्पेन के पाब्लो एंडुजार को लगातार सेटों में मात्र एक घंटे 26 मिनट में 6-1, 6-2,6-2 से ध्वस्त कर अंतिम आठ में थान बना लिया। मोफिल्स का क्वार्टरफाइनल में इटली के मातियो बेरेटिनी से मुकाबला होगा जिन्होंने रुस के आंद्रेई रुब्लेव को दो घंटे 11 मिनट में 6-1, 6-4, 7-6 से हराया।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा