यूएस ओपन: पुरुष एकल के फाइनल में आज डेनियल मेदवेदेव से होगा राफेल नडाल का सामना

> नडाल अपने पांचवें यूएस ओपन फाइनल में पहुंच गए और 19 वें प्रमुख खिताब के लिए खेलने का अधिकार अर्जित किया।


> मेदवेदेव अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल खेलेंगे।



न्यूयॉर्क - फ्रेंच ओपन विजेता स्पेन के राफेल नडाल और रुस के डेनिल मेदवेदेव सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने 25वीं रैंकिंग इटली के मैतियो बेरेटिनी को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में शुक्रवार को लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं रैंकिंग मेदवेदेव ने 78वीं रैंकिंग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया और पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली। 18 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल अपने करियर के 19वें और यूएस ओपन के चौथे खिताब से अब महज एक कदम दूर रह गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता थानडाल अगर फाइनल में जीत जाते हैं को यह इस वर्ष उनका दूसरा ग्रैंड स्लेम होगा। नडाल ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन जीता था। नडाल को पहले सेट में बेरेटिनी से थोड़ी चुनौती जरुर मिली लेकिन दूसरे और तीसरे सेटों में उन्होंने उम्मीद के अनुरुप ही प्रदर्शन करते हुए बेरेटिनी को कोई मौका नहीं दिया। नडाल ने मुकाबले में चार एस जबकि बेरेटिनी ने नौ एस लगाए। नडाल ने 31 और बेरेटिनी ने 37 विनर्स लगाए। नडाल ने 18 बेजा भूलें की तथा बेरेटिनी ने 44 बेजा भूलें कीयूएस ओपन से ठीक पहले हुए सिनसिनाटी मार्टस के विजेता रहे मेदवेदेव अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल खेलेंगे। इससे पहले वह इस वर्ष हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर और विबलडन के तीसरे राउंड तक ही  जा पाए थे और यह पहली बार है जब उन्होंने किसी भी ग्रैंड स्लेम के फाइनल में जगह बनायी है। मेदवेदेव ने मैच में 10 एस जबकि दिमित्रोव ने महज दो एस लगाए। मेदवेदेव ने 22 और दिमित्रोव ने 39 विनर्स लगाए तथा मेदवेदेव ने मुकाबले में 40 बेजा भूलें और दिमित्रोव ने 46 बेजा भूलें की।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा