श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा अब तक क्रय की गयी कुल 267 सम्पत्तियां

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के विस्तारीकरण/सुन्दरीकरण योजना के अन्तर्गत 'निर्मल मठ' (भवन सं०-सी0के0 34/45) लाहौरी टोला, वाराणसी के क्रय/अर्जन के सम्बन्ध में-



लखनऊ। मंत्रिपरिषद ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के विस्तारीकरण/सुन्दरीकरण योजना के अन्तर्गत 'निर्मल मठ' (भवन सं0-सी0के0 34/45) लाहौरी टोला, वाराणसी के क्रय/अर्जन सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस निर्णय के अनुसार भवन संख्या-सी0के0 34/45 लाहौरी टोला, वाराणसी 'निर्मल मठ' को अर्जित किए जाने हेतु श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के अधिसूचित क्षेत्र के अन्तर्गत, किन्तु आर्किटेक्ट द्वारा प्रस्तुत किए गए ड्राफ्ट प्लान के क्षेत्र से बाहर सटे व आसपास के भवनों का शीघ्रातिशीघ्र क्रय/अर्जन किए जाने के क्रम में लाहौरी टोला मोहल्ले में भवन संख्या -डी-3/93ए, डी-3/93बी, डी-3/93, डी-1/29, डी-1/29ए+बी व डी-1/29सी भवनों के क्रय/अर्जित किए जाने तथा इनके ध्वस्तीकरण व मलबा निस्तारण के उपरान्त उपलब्धता के आधार पर नये निर्मल मठ भवन के निर्माण हेतु 400-500 वर्ग मी0 तक का भू-स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जो अन्य भवनों की क्रय प्रक्रिया से भिन्न होगा, क्योंकि निर्मल मठ को प्लान क्षेत्र से बाहर सटे व उसके आसपास ही भूमि उपलब्ध कराया जाना है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण/ सौन्दर्गीकरण परियोजना के अन्तर्गत भवन संख्या-सी0के0 34/45 लाहौरी टोला, वाराणसी 'निर्मल मठ' श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण/ सौन्दर्गीकरण परियोजना के क्रियान्वयन हेतु अधिसूचित/चिन्हित क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग मध्य में स्थित है। इस भवन को क्रय किया जाना योजना हेतु आवश्यक है। धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र वाराणसी के विस्तारीकरण/सुन्दरीकरण योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना हेतु श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद, वाराणसी का गठन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में चिन्हित 296 भूमि/भवनों के क्रय हेतु जिलाधिकारी, वाराणसी को वित्तीय वर्ष 2017-18 में 40 करोड़ रुपये तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 358.33 करोड़ रुपये कुल 398.33 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र, वाराणसी के विस्तारीकरण/ सुन्दरीकरण योजना के अन्तर्गत श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा अब तक कुल 267 सम्पत्तियां क्रय की गयी हैं। कुल 247 क्रय की गयी सम्पत्तियों का ध्वस्तीकरण कर मलबा निस्तारित कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा