14 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद के तत्वाधान में आगामी दिनांक 14  दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में जनपद न्यायलय फर्रुखाबाद एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में प्रातः 10 बजे से शाम तक संपन्न होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकार के लंबित एवं बिना लंबित मामलों का निस्तारण सुलह संधि एवं अपराध संस्वीकृति के आधार पर कराया जाएगा। इस कार्यक्रम द्वारा पूर्व की भाँति विशेषकर मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले, दीवानी एवं बैंक ऋण अदायगी वाद, राजस्व एवं भूमि वाद, लघु फौजदारी वाद, जल एवं विद्युत् विवाद, श्रम एवं सेवा सम्बन्धी विवाद, पराक्रम्य लिखत अधिनियम धारा 138 के मामलों के निस्तारण में वरीयता प्रदान की जायेगी। अतः वादकारी / सामान्य जनता से अनुरोध है कि वे अपने विभिन्न प्रकार के मामलों / विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसंबर में नियत कराकर सुलह संधि के आधार पर मामले निस्तारण कराने में सहयोग करें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा