765 केवी जीआईएस उपकेन्द्र रामपुर तथा 400 केवी जीआईएस उपकेन्द्र सम्भल के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। मंत्रिपरिषद ने मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 को 1029.17 मिलियन रुपए (102.917 करोड़ रुपए) के लेवेलाइज़्ड टैरिफ पर 765 के0वी0 जी0आई0एस0 उपकेन्द्र रामपुर तथा 400 के0वी0 जी0आई0एस0 उपकेन्द्र सम्भल के सम्बन्धित लाइनों सहित टैरिफ बेस्ड काॅम्पटेटिव बिडिंग के माध्यम से निर्माण हेतु सफल निविदादाता घोषित करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान कर दी है। 765 के0वी0 जी0आई0एस0 उपकेन्द्र रामपुर व सम्बन्धित लाइनों तथा 400 के0वी0 जी0आई0एस0 उपकेन्द्र सम्भल व सम्बन्धित लाइनों सहित निर्माण कार्य शासनादेश संख्या-534/24-1-2019-450/2019 दिनांक 05 मार्च, 2019 के द्वारा टैरिफ बेस्ड काॅम्पटेटिव बिडिंग के माध्यम से अनुमोदित है। शासनादेश संख्या-282/24-ऊ0नि0नि0प्र0/18-14(प्रकोष्ठ)/18 दिनांक 04 मई, 2018 के द्वारा गठित 'सलाहकार एवं बिड प्रोसेस कोआॅर्डिनेटर चयन समिति' द्वारा मेसर्स आरईसीटीपीसीएल, नई दिल्ली को सलाहकार एवं बिड प्रोसेस कोआॅर्डिनेटर के रूप में चयनित किया गया। 'सलाहकार एवं बिड प्रोसेस कोआॅर्डिनेटर' मेसर्स आरईसीटीपीसीएल के द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित दिशा-निर्देशों के अनुसार टैरिफ बेस्ड काॅम्पटेटिव बिडिंग की प्रक्रिया निष्पादित की गई। निविदा के आर0एफ0क्यू0 चरण में 06 निविदादाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 05 निविदादाता अर्ह पाए गए। आर0एफ0पी0 चरण हेतु अर्ह 05 निविदादाताओं में से 04 निविदादाताओं द्वारा आर0एफ0पी0 प्रपत्र क्रय किए गए। मात्र 02 निविदादाता यथा मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 तथा मेसर्स टोरेण्ट पावर लि0 द्वारा आर0एफ0पी0 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनके नाॅन-फाइनेन्शियल बिड 02 सितम्बर, 2019 को खोले गए। अर्ह निविदादाताओं के इनीशियल प्राइस आॅफर दिनांक 11 सितम्बर, 2019 को नामित निदेशक (वाणिज्य एवं नियोजन), उ0प्र0पा0ट्रा0का0लि0; निदेशक (आॅपरेशन), उ0प्र0पा0ट्रा0का0लि0; निदेशक (कार्य एवं परियोजना), उ0प्र0पा0ट्रा0का0लि0 एवं अधिशासी निदेशक (वित्त), उ0प्र0पा0ट्रा0का0लि0 के समक्ष खोले गए। इनीशियल प्राइस आॅफर के अनुसार मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 का प्रस्ताव प्रथम न्यूनतम था। ई-रिवर्स आॅक्शन की समाप्ति पर मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 को प्रथम न्यूनतम पाया गया। बिड एवेल्युएशन कमेटी द्वारा 23 सितम्बर, 2019 को सम्पन्न बैठक में प्रश्नगत परियोजना के टैरिफ बेस्ड काॅम्पटेटिव बिडिंग के माध्यम से निर्माण हेतु मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 को 1029.17 मिलियन रुपए (102.917 करोड़ रुपए) के लेवेलाइज़्ड टैरिफ पर न्यूनतम निविदादाता घोषित करने का निर्णय लिया गया।
एम्पावर्ड कमेटी के रूप में प्रतिष्ठित एनर्जी टास्क फोर्स की 25 सितम्बर, 2019 को बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मेसर्स पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया लि0 को 1029.17 मिलियन रुपए (102.917 करोड़ रुपए) के लेवेलाइज़्ड टैरिफ पर प्रश्नगत परियोजना के टैरिफ बेस्ड काॅम्पटेटिव बिडिंग के माध्यम से निर्माण हेतु सफल निविदादाता घोषित किया गया। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा