बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत गार्गी शिक्षा योजना प्रारम्भ कराने के सम्बन्ध में बैठक संपन्न


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गार्गी शिक्षा योजना प्रारम्भ कराने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त प्रधान एवं सभासदों को अवगत कराते हुए कहा कि एकल विद्यालयों / बंद विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत गार्गी योजना का शुभारम्भ कराकर ग्रामसभा से प्रस्ताव कराकर उसी गांव की ऐसी बेटी / बहु जोकि बच्चों को पढ़ाने हेतु इच्छुक हैं को गार्गी योजना के अंतर्गत गार्गी शिक्षिका के रूप में चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया की जनपद के एकल विद्यालय/बंद विद्यालयों में शिक्षण कार्य सक्रीय कराने हेतु जनसहयोग से गार्गी शिक्षा फण्ड में 2 हज़ार का योगदान सहयोग के रूप में लिया जाना अतिआवश्यक है। ताकि गार्गी शिक्षा फण्ड से ही सीधे शिक्षिका को 2 हज़ार मानदेय का भुगतान प्रति माह किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में योजना के सफल सञ्चालन हेतु बैठक में उपस्थित सभी प्रधान एवं नगर के सभासदों से सहमति मांगी। उपस्थित समस्त ग्राम प्रधान एवं सभासदों ने जनपद में एकल व बंद विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता को सुधारने हेतु गार्गी योजना को प्रारम्भ कराने में सहमति जताई। उन्होंने यह भी कहा कि सहयोग के रूप में गार्गी शिक्षा फण्ड में प्रत्येक माह ससमय जनसहयोग से 2 हजार की धनराशि जमा करा दी जाया करेगी ताकि हमारे जनपद में शिक्षा का स्तर बढ़ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गार्गी शिक्षा योजना माध्यम से ग्रामीण स्तर की बेटी / बहुओं को प्रोत्साहन मिलेगा और इसके साथ साथ बच्चों का शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बेटी चौक का निर्माण करने हेतु स्थल चिन्हित करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पार्क का निर्माण कराया जाय। वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश विद्यालय निरीक्षक को दिए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता रैली निकालने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हस्ताक्षर अभियान हेतु कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर चलाने के निर्देश दिए। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की फोटो उपलब्धि लिखवाते हुए फ्लेक्स को प्रमुख स्थानों पर लगवाना सुनिश्चित किया जाय। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कराया जाय। मेला श्री राम नगरिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार नुक्कड़ नाटक कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एल डी एम आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा