बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से सम्पूर्ण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास का प्रशस्त होगा मार्ग

> 'बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना' की आंकलित सिविल कार्य निर्माण लागत लगभग 14849.09 करोड़ रुपए है।


> पैकेज-1 व पैकेज-2 के लिए मे0 एप्को इन्फ्राटेक प्रा0लि0, पैकेज-3 के लिए मे0 अशोका बिल्डकाॅन लि0, पैकेज-4 व पैकेज-5 के लिए मे0 गावर कन्सट्रक्शन लि0 तथा पैकेज-6 के लिए मे0 दिलीप बिल्डकाॅन लि0 निर्माणकर्ताओं के चयन को कर दिया है अनुमोदित।



लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। मंत्रिपरिषद ने 'बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना' के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेन्ट एण्ड कन्सट्रक्शन (ई0पी0सी0) पद्धति पर क्रियान्वयन हेतु परियोजना के विभिन्न पैकेजों हेतु निर्माणकर्ताओं के चयन के अनुमोदन सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद ने 'सचिव समिति' की बैठक दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 में प्रदान की गई संस्तुति के क्रम में 'बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे' परियोजना के 06 पैकेजों के ई0पी0सी0 पद्धति पर क्रियान्वयन हेतु न्यूनतम वित्तीय निविदाएं प्रस्तुत करने वाले निर्माणकर्ताओं-पैकेज-1 व पैकेज-2 के लिए मे0 एप्को इन्फ्राटेक प्रा0लि0, पैकेज-3 के लिए मे0 अशोका बिल्डकाॅन लि0, पैकेज-4 व पैकेज-5 के लिए मे0 गावर कन्सट्रक्शन लि0 तथा पैकेज-6 के लिए मे0 दिलीप बिल्डकाॅन लि0 के चयन को अनुमोदित कर दिया है। 'बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना' के क्रियान्वयन, निर्माण के अनुश्रवण इत्यादि कार्यों के लिए तकनीकी स्टाफ को रखे जाने की प्रक्रिया पर भी मंत्रिपरिषद ने सैद्धान्तिक अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपदों के लिए प्रदेश की राजधानी से 'आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे' एवं 'यमुना एक्सप्रेस-वे' के माध्यम से देश की राजधानी तक त्वरित गति की सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से सम्पूर्ण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। 04-लेन प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे होने के कारण इस एक्सप्रेस-वे से ईंधन की महत्वपूर्ण बचत एवं प्रदूषण नियंत्रण भी सम्भव हो सकेगा। परियोजना से आच्छादित क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे विभिन्न उद्योगों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में सहायक होगा। एक्सप्रेस-वे के निकट इण्डस्ट्रियल टेªनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान आदि की स्थापना हेतु भी अवसर उपलब्ध होंगे। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में बुन्देलखण्ड क्षेत्र मंे पर्यटन विकास को बल मिलेगा एवं विकास से वंचित इस क्षेत्र का सर्वांगीण एवं बहुमुखी विकास सम्भव हो सकेगा। परियोजना के क्रियान्वयन तथा उसके समीप शिक्षण संस्थाओं, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना से प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 50,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन की सम्भावना है। 'बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना' की आंकलित सिविल कार्य निर्माण लागत लगभग 14849.09 करोड़ रुपए है। इस धनराशि के लिए विभिन्न बैंकों से लगभग 7000 करोड़ रुपए के ऋण लिया जाना प्रस्तावित है। परियोजना के लिए वांछित भूमि के लिए कुल 2202.38 करोड़ रुपए की धनराशि का आंकलन किया गया है, जिसके सापेक्ष शासन द्वारा 2157 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। परियोजना निर्माण में लगभग 36 माह का समय लगना सम्भावित है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा