डेंगू जैसी महामारी के रोकथाम हेतु सरकार शीघ्रता से उठाये कारगर कदम: बार


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। जैसा कि सभी को विदित है कि वर्तमान में डेंगू बुखार से रोजाना सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो रही है। इस गंभीर एवं भयावह बीमारी से बचाव के लिए शासन व प्रशासन की चिकित्सीय व्यवस्था पूर्ण रूप से असफल है। आजतक इस बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए सरकार द्वारा कोई सार्थक पहल एवं कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई है। डेंगू से जनमानस के जीवन को ख़तरा बना हुआ है और प्राइवेट अस्पतालों में इस गंभीर बीमारी का भय दिखाकर आम जनता के साथ खासी लूट घसूट हो रही है। इस महामारी की रोकथाम के लिए कानपुर नगर के प्रशासन की चिकित्सा व्यवस्था पूर्ण रूप से असफल हो रही है। कानपुर बार एसोसिएशन ने अपने पत्र में यह आशय देते हुए अपना विरोध प्रकट किया है। कानपुर बार एसोसिएशन ने मा ० मुख्यमंत्री उ प्र योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि इस भयावह महामारी के रोकथाम के लिए सरकार कारगर कदम शीघ्रता से उठाये। जिससे आम जनता को इस गंभीर महामारी से राहत मिल सके और लोगों के जीवन को बचाया जा सके।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा