ईट राइट, ईट सेफ एंड ईट सस्टेनेबली अभियान के चलते 4073 विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

-- हमने ये ठाना है स्वस्थ उत्तर प्रदेश बनाना है --



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन के आदेशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में दिनांक 4 नवंबर से 14 नवंबर तक चलाये जा रहे ईट राइट, ईट सेफ एंड ईट सस्टेनेबली के क्रम में 13 नवंबर बुधवार को 3 कॉलेजों में जागरूकता अभियान आयोजित किये गए। जिसमें सी ० पी ० विद्या निकेतन, कायमगंज के 1570 बालक, 629 बालिकाएं समेत कुल 2199 विद्यार्थी, रोज़ी पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़ के 701 बालक, 461 बालिकाएं समेत कुल 1162 विद्यार्थी व राजेंद्र सिंह इंटर  कॉलेज , नवाबगंज के 532 बालक, 180 बालिकाएं समेत कुल 712 विद्यार्थियों को यानि कुल योग में 2803 बालक, 1270 बालिकाएं समेत 4073 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य खान - पान की आदत में व्यापक क्रान्ति लाकर स्वस्थ उत्तर प्रदेश व स्वस्थ भारत के निर्माण में विशिष्ट योगदान देना है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा