मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत चार चरणों में प्रत्येक माह होगा टीकाकरण: मुख्य सचिव उ प्र




 

 





प्रदेश के 73 जनपदों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के अन्तर्गत चार चरणों में प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार से 07 दिवसों तक होगा  टीकाकरण: मुख्य सचिव

अभियान के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तर पर साझा कर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण से शत-प्रतिशत किया जाये आच्छादित: राजेन्द्र कुमार तिवारी

मुख्य सचिव ने सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करने तथा समस्त स्वयंसेवी सहयोगी संस्थाओं तथा अन्य विभागों का सहयोग लेने के दिये निर्देश।

अभियान से पूर्व विभिन्न प्रचार-माध्यमों से अभियान का कराया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार: राजेन्द्र कुमार तिवारी 

मुख्य सचिव ने सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 अभियान के सफल संचालन हेतु स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फाॅर इम्यूनाइजेशन की बैठक में दिये निर्देश। 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश के 73 जनपदों के 425 ब्लाकों में सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 अभियान के अन्तर्गत चार चरणों में प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार (दिनांक 02 दिसम्बर, 2019, 06 जनवरी, 2020, 3 फरवरी, 2020 एवं 2 मार्च, 2020) से 07 दिवसों तक टीकाकरण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत पर ग्राम स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर ब्लाक, जनपद एवं राज्य स्तर पर साझा कर लिया जाए एवं छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों मे टीकाकरण के प्रति विरोधी परिवार हैं, उन क्षेत्रों में अलग से कार्य योजना बनाकर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाये। मुख्य सचिव ने यह निर्देश लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 अभियान के सफल संचालन हेतु स्टेट स्टेयरिंग कमेटी कमेटी फाॅर इम्यूनाइजेशन की बैठक में दिये। उन्होंने सघन मिशन इन्द्रधनुष-2.0 अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने हेतु प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करने तथा समस्त स्वयंसेवी सहयोगी संस्थाओं तथा अन्य विभागों का सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व विभिन्न प्रचार-माध्यमों जैसे-होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, टी0वी0, एफ0एम0 रेडियो के माध्यम से तथा ग्राम स्तर पर लाउडस्पीकर के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। बैठक में महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग, गृह विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, ग्राम विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, रेलवे विभाग, रक्षा विभाग, एन0सी0सी0, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, आई0एम0ए0, आई0ए0पी0, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों-बी0एम0जी0एफ0, डब्लू0एच0ओ0, यूनीसेफ, यू0एन0डी0पी0, टी0एस0यू, आई0टी0एस0यू0, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रतिनिधियों तथा महानिदेशक परिवार कल्याण तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, महाप्रबन्धक नियमित टीकाकरण, महाप्रबन्धक आई0ई0सी0, महाप्रबन्धक एन0यू0एच0एम0 सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। 





Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा