राष्ट्रपति कोविन्द आज पीएसआईटी कॉलेज में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ICRACCIT 2019 का उदघाटन करेंगे

> मा ० राज्य्पाल, मा ० मुख्यमंत्री, मा ० उप मुख्यमंत्री भी महामहीम के साथ मौजूद रहेंगे। 



कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी एडीजी (सुरक्षा) को देतीं पीएसआईटी डीन डॉ शिवानी कपूर।


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। पीएसआईटी कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन में आज से 1 दिसंबर तक 2 दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रीसेंट एडवांसमेंट इन कंप्यूटर साइंस, कम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषय पर पीएसआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मा ० राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इनॉगरल सेशन का शुभारम्भ करेंगे, साथ उनके मा ० राज्य्पाल उ प्र श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस भव्य आयोजन के चलते बीते शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी सुरक्षा) दीपेश जुनेजा, एसपी ग्रामीण, एसएचओ भोगनीपुर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, रुकने - ठहरने के स्थान व हेलीपैड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम संयोजिका पीएसआईटी कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन की डीन डॉ शिवानी कपूर, डॉ उदय भान त्रिवेदी व डॉ ए पी एस भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम की भव्यता इस बार देखने लायक होगी, ऑडिटोरियम को फूलों से सजाया गया है। देश विदेश के डेलीगेट्स इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने आ रहे हैं। इस कांफ्रेंस में 150 से अधिक डेलीगेट्स जो कि भारत के तकनीकी संस्थानों से एवं श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, सिंगापुर व नेपाल से आये हैं इस कांफ्रेंस में अपने विचार व्यक्त कर भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डालेंगे। स्टूडेंट्स एवं डेलीगेट्स के साथ प्रबंधन तंत्र भी राष्ट्रपति के उद्बोधन को लेकर उत्साहित हैं। प्रशासनिक विभाग से जुड़े अधिकारी रूटीन चेकअप कर, कड़ी सुरक्षा मानकों का जायज़ा ले रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की जा रही है।  प्रवेश हेतु एंट्री पास / आमंत्रण पत्र जारी किये हैं, एंट्री पास से ही संस्थान में प्रवेश लेना आवश्यक होगा, मुख्य गेट व अन्य गेटों पर प्रशासन से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। बीते शुक्रवार की दोपहर एयर फाॅर्स के तीन हेलीकॉप्टरों की पूर्व रिहर्सल हुई और फायर ब्रिगेड एवं मेडिकल टीम भी मौजूद रही। प्रातः 10 : 30 बजे महामहीम संस्थान पहुंचेंगे।  


कॉलेज कैंपस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन सीसीटीवी कंट्रोल रूम में करते एडीजी दीपेश जुनेजा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा