शासन द्वारा घटा दी गयी हैं फास्फेटिक उर्वरक दरें
फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद की कतिपय सहकारी समितियों में पूर्व बढ़ी हुई दरों का फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है जिनके बैग बोरी पर पुरानी दरें अंकित हैं, परन्तु शासन द्वारा उन्हें घटा दिया गया है। जिसे समिति सदस्य / कृषक निर्धारित मूल्य (एनपीके-10:26:26 -1175.00 प्रति 50 किलो ग्राम बैग एवं डीएपी - 18:46:0 - 1200.00 रु प्रति 50 किलोग्राम बैग) पर उर्वरकों का उठान करें। इसके सम्बन्ध में समिति सचिव / प्रभारियों को समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने तथा निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री किये जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।