श्री राम चरित मानस की 443 वीं वर्षगाँठ के शुभावसर पर कैनवास पर मानस कार्यक्रम का हुआ समापन


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। बीते शनिवार को महिला महाविद्यालय में श्री राम चरित मानस की 443 वीं वर्षगाँठ के शुभावसर पर त्रिदिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मधु अस्थाना, प्राचार्या डॉ बी आर अग्रवाल, सीए दीप कुमार मिश्रा और कुसुम अवस्थी ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद छात्र - छात्राओं द्वारा बनाये गए चित्रों का अवलोकन किया। महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बेबी रानी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त उपस्थित प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को आशीष वचन देते हुए वर्तमान समय में श्री राम चरित मानस की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय शिखर संघ के सचिव योगेश श्रीवास्तव ने आयोजन की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज संस्कृति के दौर में छात्र - छात्राओं को श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुगमनक करना हे हमारा प्रमुख लक्ष्य है। ऐसे आयोजन देश को चरित्रवान नागरिक  देने में सफल होंगे। संघ के अध्यक्ष दीप मिश्रा ने संघ के विषय में से विस्तृत जानकारी दी।  उन्होंने छात्र - छात्राओं के कौशल की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्या ने चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वंदना शर्मा को इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के निर्णय की सराहना की। मुख्य अतिथि मधु अस्थाना ने छात्र - छात्राओं द्वारा बनाये गए चित्रों का अवलोकन किया एवं आशीष वचन दिए।  इस अवसर पर संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली श्रीवास्तव के निर्देशन में सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत गान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। आयोजन में मुख्य रूप से आभा गुप्ता, अभिलाषा शुक्ला, डॉ दीप्ति पाण्डेय, डॉ सरिता शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई।



सम्बंधित कार्यक्रम में विजयी छात्र - छात्राओं की घोषणा 2 दिसंबर 2019 को मेगा फाइनल एएनडी महाविद्यालय सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे होना है। जिसमें मुख्य अतिथि अक्षय त्रिपाठी (नगर आयुक्त, कानपुर) होंगे। प्रतिभागी महाविद्यालयों में जिन छात्र - छात्राओं ने भाग लिया उनमें डी जी पी जी कॉलेज के तंज़ीम रेहमान और वरीशा अंसारी, अर्मापुर डिग्री कॉलेज की अनीता, जुहारी देवी गर्ल्स कॉलेज अदिति पॉल और सौम्या वर्मा, एस एन सेन बालिका इंटर कॉलेज की साहिबा बानो और निशा, महिला महाविद्यालय की प्रियांशी बाजपई और वैशाली मौर्य, ए एन डी नगर निगम, महिला महाविद्यालय की अंसारी अलीशा अनवर हुसैन और अंजली गौतम, जागरण कॉलेज से ज्योति कुमारी और आकंक्षा सिंह, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज से शिवांगी दुबे और आँचल सिंह और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अमित सिंह, उमेश कुमार और दीपक बाजपई हिस्सा ले रहे हैं।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा