आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब मौके से कुल 466.5 लीटर शराब हुई बरामद


प्रयागराज। जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया है कि डीएम प्रयागराज के निर्देश पर मेजा सर्किल के आबकारी निरीक्षक मैथलीशरण सिंह व आबकारी निरीक्षक इन्द्रजीत गर्ग हमराही स्टाफ विनोद कुमार सिंह प्रधान आबकारी सिपाही व थाना-मेजा के उपनिरीक्षक नित्यानंद सिंह व आत्माराम पाण्डेय मय स्टाफ की संयुक्त टीम मुखबिर खास की सूचना पर टोंस नदी के पुल के पास घेराबंदी करके अवैध शराब के बावत चेकिंग कर रहे थे कि एक स्कार्पियों वाहन संख्या-यूपी 70 ईई 7706 तेजी से चेकिंग टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता हुआ तेजी से भागा, जिसका पीछा करने पर पुल से करीब 50 मीटर दूरी पर चालक गाड़ी खड़ी करके रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अन्दर से 54 पेटी अवैध बाम्बे स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक पेटी में 48 पौवे, कुल 2592 पौवे, धारिता 180 एमएल, तीव्रता 42.8 प्रतिशत वी/वी) कुल 466.5 लीटर बरामद हुआ। बरामद शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिये अनुमन्य नहीं है। मध्य प्रदेश में बिक्री के लिये इस कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक मैथलीशरण सिंह व हमराही सिपाही विनोद कुमार सिंह आंशिक रूप से चोटिल हो गये। बरामद शराब अवैध शराब के परिवहन में वाहन के प्रयोग तथा चालक द्वारा चेकिंग टीम पर जान लेने की नियत से गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के आधार पर गाड़ी मालिक मीना देवी पत्नी राजेश कुमार, पता-पलायिन, लालगोपालगंज, प्रयागराज तथा अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध थाना मेजा में धारा - 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 307 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कराया गया है। इस बरामदगी से लगभग रू- 3,00,000.00/- की राजस्वक्षति को बचाया जा सका है। इसके साथ ही जनपद के अन्य राजमार्गो एवं लिंकमार्गों तथा ढाबों आदि पर चेकिंग के लिये आबकारी टीम को और अधिक सक्रिय किया गया है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा