आईआईटी कानपुर में आईटीईसी द्वारा प्रायोजित साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम प्रारम्भ


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। आज के परिदृश्य के अनुसार, साइबर सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरुरी और राष्ट्र की तत्काल आवश्यकता बन गई है। सोमवार को आईआईटी कानपुर में "साइबर सुरक्षा के लिए परिचय" विषय पर एक आईटीईसी कार्यक्रम  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी) द्वारा प्रायोजित दो सप्ताह का एक लंबा कार्यक्रम शुरू हुआ है। जिसमें कि तंजानिया, घाना, केन्या, वियतनाम, भूटान और कई अन्य देशों सहित विभिन्न देशों के प्रशिक्षुओं के एक नए बैच ने सी3आई केंद्र, आईआईटी कानपुर में संदीप शुक्ला (प्रमुख, सीएसई), रोहित नेगी (लीड इंजीनियर सी3आई) के मार्गदर्शन में बुनियादी स्तर पर साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम शुरू किया है और आनंद हांडा (परियोजना कार्यकारी अधिकारी, सी3आई) उन्हें कई साइबर सुरक्षा विषयों जैसे कि वल्नेरेबिलिटी असेसमेंट और पेनेट्रेशन टेस्टिंग, हनीपोट्स, इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम्स, मैलवेयर एनालिसिस, आदि का प्रशिक्षण देंगे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा