अम्रेन लखनऊ फिल्म फोरम रील टॉक का शुभारम्भ


> लखनऊ के लोगों को प्रोडेक्शन हाउस के अभिनेताओं से मिलने और उनसे सीखने का मिलेगा मौका।


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)।  रविवार दिनांक 01 दिसम्बर को अम्रेन फाउण्डेशन के जरिए लखनऊ फिल्म फोरम रील टाक का शुभारम्भ किया गया, जिसमें लधु सिनेमा संवाद और सिनेमा जगत से जुड़े 71 पहलुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कई मशहूर कलाकार, मुकेश छाबड़ा, अश्विन अयर तिवारी, चित्रांगदा सिंह, अनुप्रिया गोएंका, गौतम तलवार, अभिषेक सिंह और अपर्णा अचरेकर मौजूद रहे। अम्रेन फाउण्डेशन एक ऐसी संस्था है जिसे लखनऊ के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सजग लोगों ने एक साथ मिलकर बनाया है, इस संस्था के सदस्यों का विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों का अनुभव रहा है और ये सभी लोग एक साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रेखांकित किये गये दक्ष पथ के अंतर्गत समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकें। अम्रेन फाउण्डेशन इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ फिल्म फोरम की भी स्थापना करने जा रहा है जिसका एकमात्र उद्देश्य लखनऊ को सिने जगत के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सके। रील टाॅक एक ऐसा मंच होगा जहाँ अनेक विषयो पर बनी फिल्मों की स्क्रिनिंग होगी और साथ ही साथ सिनेमा जगत के सितारों के साथ उनके विचारों पर बातचीत होगी एवं कला सिनेमा के आयामों और सिनेमा से जुड़ी शख्सियतों से रूबरू कराया जायगा। इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ के लोगों को प्रोडेक्शन हाउस के सीओ से लेकर अभिनेताओं से मिलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा। अम्रेन की प्रसिडेंट रेणुका टण्डन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पहल लखनऊ के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने मे कारगर साबित होगी। अम्रेन के जनरल सेकेट्री ने कहा कि ये मंच लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में फिल्म शूटिंग और अन्य माध्यमों के जरिये रोजगार के अवसर प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा एवं आने वाली फिल्म सिटी उ0प्र0 में दोनों वर्गो के लिए (पुरूष व महिलाओं) समान अवसर प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के तहत बालीवुड के नम्बर वन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा लखनऊ में अपना इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा करेंगें और साथ ही शैक्षिक सहयोगियों को लखनऊ फिल्म सिटी फोरम के माध्यम से उनके छात्रों को रचनात्मक कौशल कार्यशाला के जरिये स्थायी रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसमें उनको फिल्म से जुड़े लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे वह स्वयं के भी स्टार्टअप की शुरूआत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अम्रेन लाइफ के जरिये उ0प्र0 के विभिन्न स्थानों को बड़े पर्दे पर लाने का अवसर प्रदान करेगा और साथ ही प्रशिक्षित गाइड मिलने में सहायता प्रदान करेगा। अम्रेन लाइफ के माध्यम से शार्ट मूवी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसके जरिये 35 फिल्में प्राप्त हुई, जो कि एक से बढ़कर एक है उनमें से प्रथम एवं द्वितीय विजेता एवं प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुनना बहुत बड़ी चुनौती रही। इस कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, अम्बरीश टण्डन, शालिनी सिंह, डॉ निधि टण्डन, वन्दना अग्रवाल, नसरीन, विवेक यादव, प्रशांत सिंह, इंद्रा अवस्थी, तूलिका बनर्जी एवं गायत्री सिंह शामिल थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा