बार ने एसएसपी को लिखा पत्र, झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाही
कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि दिनांक 2 दिसंबर 2019 को स्थानीय थाना नवाबगंज में अनिल कुमार नामक व्यक्ति द्वारा 1 एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें घटना का समय 00:41 बजे का है और उसमें घटना स्विफ्ट कार में लूटपाट की घटना बताई जा रही है। इस कार में अनिल कुमार द्वारा अपने भतीजे निखिल कुमार के भी मौजूद रहने की बात कही जाती है। इस प्रकरण में 1 दूसरी एफआईआर लगभग 17 मिनट बाद ही निखिल कुमार द्वारा जो प्रथम एफआईआर कर्ता अनिल कुमार के भतीजे की है उनके द्वारा उसी कार के एक्सीडेंट की लिखाई जाती है। दोनों एफ आई आर में अत्यंत ही विरोधाभास है। ऐसा लगता है की किसी न किसी षड्यंत्र के तहत झूठी एवं मनगढंत तरीके से थाना पुलिस नवाबगंज द्वारा विद्वेषपूर्ण भावना से अधिवक्ता शिव कुमार पांडेय एडवोकेट के विरुद्ध मात्र 17 मिनट के अंदर ही बिना किसी जाँच के 2 - 2 एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। इसी प्रकार वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव माथुर, अलोक कुमार मिश्रा के विरुद्ध झूठा एवं बिना किसी जाँच के बुधवार को थाना कोहना की पुलिस द्वारा भी अधिवक्ताओं के प्रति द्वेष भावना के चलते मुकदमा लिखाया गया है। इन दोनों घटनाओं से समूचे अधिवक्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया है। आपसे साग्रह अनुरोध है कि उक्त दोनों घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से दोनों एफआईआर को समाप्त कराया जावें। झूठा मुकदमा लिखाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर क़ानूनी कार्यवाही की जावें।