बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 की स्थापना बुन्देलखण्ड के आर्थिक विकास के लिए सराहनीय पहल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

> मुख्यमंत्री ने जनपद झांसी में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का उद्घाटन किया।


> जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रतीकात्मक चेक वितरित।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को जनपद झांसी में दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 07 करोड़ 8 लाख 83 हजार 500 रुपए, जनपद जालौन के तहत 03 करोड़ 50 लाख रुपए तथा ललितपुर के अन्तर्गत 04 करोड़ 93 लाख रुपए के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। इसके अलावा, फार्म मशीनरी बैंक द्वारा ट्रैक्टर की चाभियां भी समूहों को सौंपी साथ ही, सिलाई मशीनों का भी वितरण किया गया। योगी जी ने झांसी जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रुप से मजबूत बनने के लिए छोटे-छोटे व्यवसायों से जुड़ने की बात कही। उन्होंने बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की स्थापना को बुन्देलखण्ड के आर्थिक विकास से जोड़ते हुए इसे सराहनीय पहल बताया। उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ला, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा