डीएम ने मुखबाधिर विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, स्वेटर वितरण के दिए निर्देश


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मुखबधिर विद्यालय जय नारायण वर्मा रोड का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान डॉ बलवंत सिंह प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 60 बच्चे पंजीकृत हैं एवं आज विद्यालय में 40 बच्चे उपस्थित हैं। डीएम द्वारा स्वेटर वितरण की जानकारी लेने पर बताया गया कि बजट विगत माह में प्राप्त हुआ है कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है जिन्हें आज मा ० प्रभारी मंत्री द्वारा स्वेटर वितरण कराये जाएंगे। डीएम ने रसोई घर का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को चेक किया। बताया गया कि रसोई घर कर्मचारी हैं - 2 खाना बनाने हेतु और 2 खाना खिलाने हेतु। डीएम ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया।  प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय की मरम्मत एवं रंगरोगन कराने हेतु 27 लाख का बजट प्राप्त हुआ है। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जा रहा है।  डीएम ने गंदगी देख साफ़ सफ़ाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहीं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री