मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें जनपद के समस्त नागरिक


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। एतद्द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आलेख्य प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर को किया जा चुका है एवं अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2020 को किया जाएगा। इस अवधि में जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों से सम्बंधित समस्त मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय / तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर नगर में मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकता है।  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 23 दिसंबर 2019 को, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 23 दिसंबर 2019 से 22 जनवरी 2020 है, विशेष अभियान दिवस 5 जनवरी 2020 तथा 12 जनवरी 2020 है, प्राप्त दावों का निस्तारण 3 फरवरी 2020 को और फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2020 को किया जाएगा। अतः जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि उक्त निर्धारित तिथियों एवं स्थलों पर पहुँचकर मतदाता सूचियों का नि शुल्क निरीक्षण कर लें। यदि मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है और जिनकी आयु 18 वर्ष य अधिक हो उसके द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप 6 भरा जाएगा  जिस पर फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु एक फोटो, निवास सम्बन्धी प्रूफ एवं आयु 18 से 25 होने पर आयु प्रमाण पत्र साथ में संलग्न करना होगा, प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु प्रारूप 6 ए, दर्ज नाम को अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप 7, अशुद्ध रूप से दर्ज नामों को शुद्ध करने हेतु प्रारूप 8, उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निवास के परिवर्तन हेतु प्रारूप 8 क प्राप्त करके दिनांक 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक भरकर सम्बंधित पदाभिहित स्थलों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा