मत्स्य आखेट के पट्टे की नीलामी हेतु इच्छुक करें प्रतिभाग


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। राजस्व अनुभाग 2 उत्तर प्रदेश सरकार के 10 जनवरी 2019 के शासनादेश  में दी गई व्यवस्था के अनुसार जनपद कानपुर नगर की तहसील सदर / नरवल / बिल्हौर के भौगोलिक क्षेत्राधिकार में पड़ने वाली नदियों में मत्स्य आखेट के पट्टा / नीलामी वर्ष 2019 - 2020 हेतु प्रतिबंधित अवधि को छोड़कर स्वीकृत के दिनांक से 31 मई 2020 तक के लिए पट्टा / नीलामी हेतु बिल्हौर / सदर / नरवल हेतु क्रमशः 28, 29 व 30 नवंबर की तिथियां निर्धारित की गईं जिसमें किसी के द्वारा प्रतिभाग न करने के कारण आवंटन हेतु विवरण के अनुसार पुनः तिथि निर्धारित की गई है।  इच्छुक मत्स्य समितियों पट्टा / नीलामी के शर्तों के बारे में किसी भी कार्य दिवस में सहायक निदेशक मत्स्य एवं उप जिलाधिकारी बिल्हौर / सदर / नरवल कानपुर नगर के कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


विवरण :


तहसील बिल्हौर में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 6 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार बिल्हौर, तहसील सदर में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 7 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार सदर व तहसील नरवल में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 8 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार नरवल में प्रतिभाग कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा