मत्स्य आखेट के पट्टे की नीलामी हेतु इच्छुक करें प्रतिभाग


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। राजस्व अनुभाग 2 उत्तर प्रदेश सरकार के 10 जनवरी 2019 के शासनादेश  में दी गई व्यवस्था के अनुसार जनपद कानपुर नगर की तहसील सदर / नरवल / बिल्हौर के भौगोलिक क्षेत्राधिकार में पड़ने वाली नदियों में मत्स्य आखेट के पट्टा / नीलामी वर्ष 2019 - 2020 हेतु प्रतिबंधित अवधि को छोड़कर स्वीकृत के दिनांक से 31 मई 2020 तक के लिए पट्टा / नीलामी हेतु बिल्हौर / सदर / नरवल हेतु क्रमशः 28, 29 व 30 नवंबर की तिथियां निर्धारित की गईं जिसमें किसी के द्वारा प्रतिभाग न करने के कारण आवंटन हेतु विवरण के अनुसार पुनः तिथि निर्धारित की गई है।  इच्छुक मत्स्य समितियों पट्टा / नीलामी के शर्तों के बारे में किसी भी कार्य दिवस में सहायक निदेशक मत्स्य एवं उप जिलाधिकारी बिल्हौर / सदर / नरवल कानपुर नगर के कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


विवरण :


तहसील बिल्हौर में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 6 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार बिल्हौर, तहसील सदर में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 7 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार सदर व तहसील नरवल में पट्टा / नीलामी हेतु निर्धारित तिथि 8 जनवरी 2020 को अपरान्ह 2 : 30 बजे तहसील सभागार नरवल में प्रतिभाग कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा