शास्त्रीनगर स्थित श्रमिक कल्याण भवन का होगा आधुनिकीकरण

卐 श्रमिकों के हितार्थ लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन में देरी बर्दाश्त नहीं - सुनील भराला



लखनऊ। उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष (स्तर राज्य मंत्री) सुनील भराला ने निर्देशित किया कि श्रमिकों के हितार्थ लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन में देरी न हो, इसका सभी अधिकारी ख्याल रखें, श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ समय से उन तक पहुंचे, लगातार इसकी चिन्ता की जाय। उन्होंने विभागीय उपलब्ध्यिों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्मारिका प्रकाशित कराने का भी निर्देश दिया।  सुनील भराला मंगलवार को बापू भवन सचिवालय स्थित सभाकक्ष में श्रम कल्याण परिषद की बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में वादों से सम्बंधित चालू खाते में जमा धनराशि को ऑटोस्वीप योजना के तहत रखा जाय, जिससे कि जरूरत पड़ने पर श्रमिकों के काम आ सके। उन्होंने कानपुर के शास्त्रीनगर स्थित श्रमिक कल्याण भवन के मरम्मत एवं आधुनिकीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद श्री भराला ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल दिया, जिससे कि कोई भी श्रमिक लाभ से वंचित न रहें। प्रचार-प्रसार के लिए मण्डल मुख्यालयों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगवाना, श्रम कार्यालयों, औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवार तथा बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्द्धन के लिए प्रत्येक माह को मण्डल मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा, परिषद के सदस्य राधेकृष्ण त्रिपाठी, कन्हैया लाल भारती, अजित जैन, मुराहु राजभर, मनोहर सिंह, सदस्य सचिव वी0एन0 यादव, उप श्रम कल्याण आयुक्त अमित कुमार मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा