शिक्षक पात्रता परीक्षा में शासन के निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए: डीएम


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। डीएम मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उ प्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 को सफल संपन्न कराने के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत हुई। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में नक़ल विहीन परीक्षा संपन्न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई तो केंद्र व्यवस्थापकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रे, केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं कक्ष निरीक्षक आदि किसी भी दशा में कैमरायुक्त मोबाइल फ़ोन / स्मार्ट फ़ोन लेकर प्रवह नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की अच्छे से तलाशी लेना सुनिश्चित किया जाए।  डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस अभ्यर्थी के पास वैद्य प्रवेश-पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लेखनीय प्रमाण पत्र न हो उसको किसी भी दशा में परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाए। शिक्षक पात्रता परीक्षा में शासन के निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।  सभी केंद्रों पर सी सी टी वी कैमरों की अच्छी व्यवस्था हो। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 दिसंबर को 2 पालियों में यूपीटीईटी परीक्षा संपन्न कराई जायेगी। उक्त परीक्षा कराने हेतु जनपद में कुल 21 केंद्र निर्धारित किये गए हैं, जिनमें प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) की परीक्षा 21 केंद्रों पर तथा द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) की परीक्षा 10 केंद्रों पर सम्पादित की जायेगी। जनपद में दोनों पालियों में कुल 16839 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर मानवीय संसाधन यथा - 21 केंद्र व्यवस्थापक के साथ - साथ 42 पर्यवेक्षक तैनात किये गए हैं, जिनमें एक विभागीय तथा एक प्रशासन की ओर से है इसके अतिरिक्त 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 21 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 5 सचल दल का गठन किया गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने परीक्षा केंद्र पर भौतिक संसाधन यथा - फर्नीचर, प्रकाश, जल, प्रसाधन, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा के समय अपने साथ प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूलप्रति य सम्बंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार / प्रधानाचार्य द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति अवश्य लेकर आए अन्यथा की दशा में केंद्राध्यक्ष द्वारा परिक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यर्थियों को परिक्षा हॉल / कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले वाल पॉइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डाकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा की सुविधा पाली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज़ के टुकड़े, मोबाइल फ़ोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त में से कोई सामान पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी को अनुचित तरीके के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा