स्वयं सहायता समूह से ग्रामीण महिलाओ को जोडना हमारा लक्ष्य है - सिद्धार्थ नाथ सिंह

卐 नब्बे हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रशिक्षण देने की योजना है - प्रवक्ता, उ प्र सरकार


प्रयागराज। सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं महिला समूहों के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट तथा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री रोजगार योजना से महिलाओं को जोड़ना मूॅज या अन्य विशिष्ट क्षेत्रिय उत्पादन को लघु उद्योग को सर्टिफिकेट दिलाना और महिलाओं को स्वालम्बी बनाने का लक्ष्य है। एमएसएमई मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा स्वयं सहायता समूह को मुद्रा लोन से सस्ते व्याज पर धन मुहैया कराना। 100 स्वयं सहायता समूहों का वार्षिक टर्नओवर 5 लाख 10 लाख या इससे अधिक होने पर मैं इसे स्वयं सहायता समूह की सफलता के तौर पर लूंगा। मैं एस0एच0जी0 को स्वावलंबी बनते देखना चाहता हूं। यही मेरा और मा0 प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है।मैं चाहता हूं कि अधिकारीगण स्कीमों के बारे में विस्तार से बतायें और इनको विभिन्न स्कीमों से जोड़े। इनके लिए लोन और मार्केटिंग की व्यवस्था है, इसकी भी जानकारी इनको विस्तार से दी जाय, तभी हमारा लक्ष्य सार्थक होगा। इन्हें सोलर चरखा योजना से सूत काटने के विषय में जानकारी बेहतर ढंग से दी जाय। स्वयं सहायता समूह की कैसे पापड़, जैम, अचार, जैली इत्यादि घर पर ही बनाकर कैसे आर्थिक प्रगति कर सकती है, इसकी विस्तार से इनको प्रशिक्षण एवं जागरूकता अधिकारीगण प्रदान करें। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देता हूँ कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव के साथ आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के लिए उनकी रुचि के अनुसार रोजगार को जाने फिर फॉर्म भराये और लोन कैसे स्वीकृति हो साथ ही प्रशिक्षण देने के उपरांत मार्केटिंग का रास्ता भी प्रशस्त सुगमता पूर्वक जानकारी हो। उपायुक्त उद्योग प्रयागराज ने बताया कि विधानसभा शहर पश्चिमी में विगत दिनों मा0 मंत्री के निर्देश पर झलवा में लगे कैम्प के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 11 लाभार्थियों को वित्त पोषित किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से राम सजीवन बेगमपुर चार्ट की दुकान,निर्मला देवी झलवा फल व सब्जी की दुकान, जय सिंह करेंहदा रेडिमेड गारमेंट की दुकान,सुशीला देवी बेगमपुर फल व सब्जी की दुकान, दीप चंद झलवा जनरल स्टोर की दुकान, स्मता श्रीवास्तव,गिरधर गोपाल, रोहित गुप्ता झलवा जनरल स्टोर ,विनोद कुमार झलवा मैट्स एवं कर्टन तथा गुड़िया झलवा को जनरल स्टोर की दुकान हुई है। इस मौके पर ग्राम विकास आयुक्त, खादी ग्रामोद्योग उपायुक्त,संयुक्त निर्देशक प्रयागराज, उपायुक्त उद्योग प्रयागराज, ललिता शास्त्री, स्नेही सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ नीता सिंह, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा कमलेश कुमार, रामलोचन साहू सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा