उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक द्वारा रेलगांव कालोनी में “ओपेन एयर जिम” का उदघाटन


प्रयागराज। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी के मार्गनिर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे एक ओर जहां अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये तत्पर है, वहीं दूसरी ओर अपने जुझारू एवं कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिये भी सदैव प्रयासरत रहा है। इन प्रयासों के अंतर्गत ही बृहस्पतिवार दिनांक 05.12.2019 को महाप्रबंधक महोदय द्वारा रेलगाँव रेलवे कालोनी में नव स्थापित “ओपेन एयर जिम” का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि किसी भी संस्थान का बेहतर प्रदर्शन उस संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निष्ठा एवं कठिन परीश्रम का प्रतिफल होता है, इसलिये यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। उन्होने आगे यह भी कहा कि “ओपेन एयर जिम” का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके खुलने एवं बंद होने की चिंता नही करनी है,किसी भी समय इसका लाभ लिया जा सकता है, उन्होने इस ओपेन एयर जिम के बेहतर उपयोग की आशा व्यक्त की और ओपेन एयर जिम को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने “ओपेन एयर जिम” के सफलतापूर्वक स्थापना के लिया उत्तर मध्य रेलवे खेलसंघ को बधाई दी और पुरस्कार की घोषणा भी की। 'ओपेन एयर जिम' की स्थापना में उत्तर मध्य रेलवे के स्पोर्ट्स एसोसियेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस जिम में हाईटेक उपकरण है, जिनका उपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेलसंघ, शरद मेहता, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एम एन ओझा, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेलसंघ, अंकुर चंद्रा एवं संयुक्त सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेलसंघ, विजय कुमार सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा