विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 494 पेटी अवैध मदिरा बरामद
लखनऊ। प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन दल ने बागपत में और बरेली जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 494 पेटी अवैध शराब, विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा वाहन पकड़े गये। पकड़े गये अभियोग में कुल व्यक्तियों के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बरेली में छापेमारी के दौरान कुल 456 पेटी अवैध शराब तथा एक वाहन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में दो व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके साथ ही जनपद बागपत में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 38 पेटी अवैध मदिरा के साथ एक वाहन बरामद किया। मौके पर पाये गये एक व्यक्ति के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया।