औद्योगिक विकास मंत्री उ प्र ने गंगा यात्रा प्रदर्शनी व मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया


कानपुर। गंगा यात्रा एवं विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री उ प्र सतीश महाना ने बीते सोमवार को नाना राव पार्क बिठूर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं गंगा प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धघाटन कर मीडिया सेंटर में मां गंगा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उद्धाटन  अवसर पर मा मंत्री जी ने गंगा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आज मां गंगा नदी में दो विशाल यात्राओं का शुभारंभ हुआ है। जो विभिन्न शहरों से होते हुए दोनों यात्राओं का समागम कानपुर शहर में 31 जनवरी को हो रहा है। हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं की मां गंगा की यात्रा के समागम पर हम शहर वासियों को मौका मिला। उन्होंने प्रदर्शनी के एक-एक दर्शाये गए चित्रों को देखकर प्रसंसा की। उन्होंने गंगा प्रदर्शनी पर सूचना विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल में गंगा यात्रा, विकास एवं सुशासन, उत्तर प्रदेश संदेश की पुस्तिकाओं को देखकर कहा कि इस अवसर पर जन सामान्य एवं आये हुए स्कूलों के शिक्षक एवं बच्चों को वितरित कर दी जाएं जिससे सरकार की योजनायें जन जन तक पहुंच सकें। इस अवसर पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े, जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी सहित अनेक अधिकारीगण गंगा विचार मंच के अनिल सिंह सहित उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि समापन अवसर पर गंगा बैराज पर एक विशाल जनसभा का आयोजन है। कानपुर शहर व आस-पास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी तादाद में एकत्र होकर अभियान को सफल बनायें। प्रदर्शनी में गंगा यात्रा, विकास योजनाओं, डिफेंस एक्सपो एवं नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस की सामग्री प्रदर्शित की गई।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा