बंदीजनों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। बीते सोमवार 13 जनवरी को उ प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला कारागार, कानपुर नगर में संविधान की प्रस्तावना का पाठन व मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, चिंता राम, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र पांडेय, जेल विजिटर अनूप द्विवेदी, जेल विजिटर उरूषा हबीब, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, डिप्टी जेलर प्रणय सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य एडवोकेट नागेन्द्र समेत अन्य बंदीजनों द्वारा भाग लिया गया। चिंता राम द्वारा उपस्थित बंदीजनों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं संविधान के मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई व उपस्थित बंदीगणों को मूल अधिकारों के साथ साथ मूल कर्तव्यों के पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र पांडेय द्वारा उपस्थित बंदीगणों को दैनिक जीवन में हुई गलतियों को सुधारने हेतु प्रेरित किया गया और साथ ही एडीआर सेण्टर की स्थापना, लोक अदालतों, मध्यस्ता केंद्र के कार्यों के बारे में बताया गया। द्वारा शिविर का संचालन किया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा