भारत की एकता और अखंडता को खंडित करने के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा: भाजपा

卐 सभी लोग 88662 88662 पर मिस्ड कॉल करके सीएए का समर्थन करें।



कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की चार जिला इकाइयों कानपुर दक्षिण, कानपुर उत्तर, कानपुर ग्रामीण और कानपुर देहात के पदाधिकारियों और नेताओं की एक बैठक कानपुर दक्षिण के साकेत नगर स्थित गहोई भवन में संपन्न हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री संगठन भवानी सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 सीएए को लेकर विपक्षी दलों ने पूरे देश और प्रदेश में भ्रम की स्थिति बनाई तथा देश को दंगे की आग में झोंकने का प्रयास किया। भारतीय जनता पार्टी जन जागरण अभियान, जागरूकता अभियान तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता जनार्दन के बीच में जा रही है और सीएए को ले करके जो भी भ्रांतियां हैं तथा विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग को जो भ्रम की स्थिति बनी है उसको दूर करने का प्रयास कर रही है। भवानी सिंह ने पिछले कुछ समय से चल रहे पार्टी के सीएए जन जागरण अभियान के कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा उन्होंने कहा की जनता का सीएए को भरपूर समर्थन है और इसके लिए वे केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा कर रहे हैं। जनता सीएए कानून को लेकर आशावान है जिससे कि पड़ोसी देशों में सताए जा रहे वहां अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता आसानी से मिलेगी, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान में सताए जा रहे अल्पसंख्यक जैसे हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी आदि वर्ग के लोगों को यदि वे भारत की नागरिकता चाहते हैं तो कुछ आसानी से नागरिकता प्रदान करने के लिए है। अर्बन नक्सली और भारत के अंदर काम कर रही टुकड़े-टुकड़े गैंग, इन सब के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। अर्बन नक्सलियों और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों ने भारत की एकता और अखंडता को खंडित करने का एक गंदा प्रयास किया पर यह सफल नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि आने वाले दिनों में भी हम लोग घर घर जाएंगे और देश में सीएए को लेकर के ज्ञान की अलख जगायेंगे। इस कानून से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाने वाली है केवल जो अल्पसंख्यक भारत के पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में पीड़ित हैं, सताए जा रहे हैं, उनको यहां की नागरिकता मिलने में आसानी होगी। अभी हाल ही में पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमला और सिख भाइयों को सताने की घटना ने भारत के पक्ष को सही सिद्ध कर दिया। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि सभी लोग 88662 88662 पर मिस्ड कॉल करके सीएए का समर्थन करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 20 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य इन चार जिला इकाइयों की एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस प्रस्तावित रैली का कार्यक्रम स्थल भी कानपुर दक्षिण में ही प्रस्तावित किया गया। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री मुख लाल पाल ने किया। प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री देवेश कोरी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद राजपाल, राम लखन रावत, महापौर प्रमिला पांडे, जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, कृष्ण मुरारी शुक्ला, अविनाश सिंह चौहान, सुनील बजाज, विधायक महेश त्रिवेदी, निर्मला संखवार, भगवती प्रसाद सागर, प्रतिभा शुक्ला वारसी, सुरेंद्र मैथानी, मोहित पाण्डेय, प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अरविंद सचान, सत्येंद्र मिश्र, पूनम द्विवेदी, अजीत सिंह छाबड़ा, विकास दुबे, राकेश तिवारी, राजेश सिंह उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा