बिजनौर से चल कर कानपुर जाने वाली गंगा यात्रा का फर्रुखाबाद में भव्य स्वागत


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, महेश चंद्र गुप्ता, लाखन सिंह राजपूत, सुरेश राणा, सुरेश कुमार खन्ना, बलदेव सिंह औलख प्रभारी मंत्री जनपद फर्रुखाबाद, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ ने माँ गंगा के पावन तट पर गंगा मैया का पूजन किया। विधिविधान से हवन पूजन कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर लोगों से गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। आस्था के साथ साथ गंगा को गावों को अर्थव्यवस्था से जोड़ा जाएगा जिससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी। आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंगा नर्सरी बनाई जाएंगी, जिससे किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराएं जाएंगे। गंगा पूजन के पश्चात गंगा यात्रा ने पंचालघाट से कैंट, फतेहगढ़ चौराहा से कोतवाली फतेहगढ़ से जिला जेल चौराहा होते हुए याकूतगंज से सीएचसी कमालगंज, रजीपुर, खुदागंज, हनुमान मंदिर होते हुए खुदागंज फर्रुखाबाद सीमा से जनपद कन्नौज में प्रस्थान किया। गंगा यात्रा के दौरान बच्चों, महिलाओं, ग्रामीणों में यात्रा को लेकर उत्साह दिखा। जगह जगह स्कूलों के छात्र छात्राओं ने झांकियां लगाकर और फूल बरसाकर किया गंगा यात्रा का स्वागत।    


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा