डीएम ने टीकाकरण बूथ पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का किया शुभारम्भ


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। बीते सोमवार दिनांक 6 जनवरी को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम मानवेन्द्र सिंह द्वारा फतेहगढ़ के सिविल लाइन्स मड़ैया में लगे टीकाकरण बूथ पर प्रातः 11 बजे निशांत पुत्र जागेश्वर एवं अभय पुत्र संजय सिंह को रोटा वायरस की खुराक पिलाकर किया। डीएम द्वारा इस दौरान एएनएम श्रीमती नीतू यादव से टीकाकरण न करवाने वाले लोगों के बारे में जानकारी की गई। इसके उपरान्त डीएम द्वारा स्वयं भ्रमण कर कम्पिल क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुमन जो अपने बच्चे का टीकाकरण नहीं कराती थी एवं एक अन्य व्यक्ति ऋषभ पुत्र सुनील एवं अन्नू पुत्र नरसिंघ यादव जिन्होंने अपने बच्चे को एक बार भी टीकाकरण नहीं करवाया था, को टीकाकरण का महत्व समझाते हुए दोनों बच्चों का टीकाकरण करवाया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अधीक्षक सिविल अस्पताल लिंजीगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ, यूनिसेफ के डीएमसी, यूएनडीपी से मानव शर्मा, टीएसयू से आदित्य मिश्रा, डीपीएम श्रीमती कंचनबाला, डीसीपीएम रणविजय सिंह, सभासद संजय यादव, विनीता यादव आदि उपास्थित थे। सत्र समाप्ति तक सिविल लाइन्स मड़ैया में 25 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 16 का एवं 8 गर्भवती माताओं के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 6 माताओं का टीकाकरण किया गया। जिसमें 4 बच्चे बीमार पाए गए एवं 2 बच्चे घर से बाहर गए हुए थे एवं 2 बच्चों के परिवारों में किसी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण टीकाकरण नहीं हो पाया तथा 1 बच्चे का टीकाकरण करने से परिवारजनों द्वारा मना कर दिया गया।    


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा