देश के लोगों को पुनः लाइन में लगाने की योजना बना रही है भाजपा: सपा


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। बीते सोमवार दिनांक 6 जनवरी को समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उज़मा सोलंकी द्वारा नागरिकता सत्याग्रह की शुरुवात की गई। उन्होंने आंदोलन में कहा कि भाजपा सरकार देश के अहम मुद्दों को भटकाने के लिए नित्य नए नए हथकंडे अपना रही है जिसका प्रमुख उदहारण है नागरिकता जनसंख्या रजिस्टर। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को रोज़गार की जरुरत है, बच्चो को अच्छी पढ़ाई चाहिए, बुज़ुर्गों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा की ज़रूरत है वहीं सरकार ने नोटेबंदी के समय पूरे भारत को लाइन में लगा दिया था वैसे ही एनपीआर द्वारा देश के करोड़ो लोगों को पुनः लाइन में लगाने की योजना बना रही है। उज़मा सोलंकी ने आगे कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति कमजोर है, रोज़गार ख़त्म हो रहे हैं, महंगाई अपनी चरम सीमा पर है परन्तु वर्तमान की भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। लेकिन वो इसमें सफल नहीं होंगे क्युकी आज का युवा जाग चुका है और भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने युवाओं के साथ मिलकर नागरिकता सत्याग्रह की शुरुवात की है जिससे अपनी आवाज़ शांतिपूर्वक सरकार तक पहुँचायी जा सके। इस अवसर पर कवल जीत सिंह, हाजी हसन सोलंकी, एजाज़ शाह, नंदिनी शर्मा, मनप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, फारुख, अमर मक्कड़ समेत अन्य समाजवादी उपस्थित थे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी