एनीटाइम फिटनेस जिम 24 * 7 की साकेत नगर शाखा का शुभारम्भ


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। रविवार दिनांक 19 जनवरी को साकेत नगर (127 /डब्लू -1 /53 -ए ) स्थित बिल्डिंग में एनीटाइम फिटनेस जिम की शाखा का शुभारम्भ हुआ। जिम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कैबिनेट के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमती कमल रानी वरुण की उपस्थिति में रिबन काट कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित मालिकानों ने मंत्रीगण को जिम परिसर का अवलोकन कराया। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बटरफ्लाई चेस्ट मशीन पर बैठकर एक्सरसाइज भी की और सभी जिम उपकरणों की गुणवत्ता की प्रशंसा की। आपको बता दें कि जिम वॉलेट पार्किंग के साथ-साथ फिटनेस लाउन्ज जिसमें सीसीडी और रेड बुल के साथ टाई-अप कर जिम की सुविधा उठाने वालों को ड्रिंक्स और स्नैक्स भी सर्व किये जाएंगे। कानपुर में पहली बार जिम में लाइफ फिटनेस की विश्व स्तरीय रेंज के उपकरण स्थापित किये गए हैं और क्रॉसफिट की सुविधा में भी विश्व के सर्वोत्तम ब्रांड टार्क मशीन्स की के उपकरण स्थापित हैं। इस जिम चेन के सदस्य, भारत एवं विदेश के 5000 जिम ब्रांचों का लाभ भी उठा सकते हैं। जिम ट्रेनिंग के लिए क्वालिफाइड एस ट्रेनर्स हैं जो आपको आकर्षक बनाने में सहायक होंगे। जिम खुलने के प्रतहम दिन कई स्थानीय लोगों ने अपना पंजीकरण भी कराया। शुभारम्भ अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक अरुण पाठक व विधायक महेश त्रिवेदी की विशिष्ट उपस्थिति रही। जिम के मालिक राजीव दुबे ने बताया कि यह विश्व की सबसे बड़ी जिम चेन है , जिसकी कार्यशैली 24 * 7 वर्षभर रहेगी। इस शुभ अवसर पर राजीव दुबे, अखिलेश शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा